(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र|पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस जो बरवाडीह से चोपन, लखनऊ होकर बरेली होते हुए हुए टनकपुर के लिए जाती थी वह ट्रेन संख्या 15078 व 15077 को स्थायी रूप से निरस्त कर दिया है | स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ने उपरोक्त कथन की पुष्टि करते हुए कहा कि यह ट्रेन कोरोना के कारण तो बंद थी लेकिन आगे भी इसे चलने की कोई संभावना नहीं है|क्योंकि रेल प्रसाशन ने इसे स्थायी रूप से निरस्त कर दिया है|