दुद्धी-तहसील क्षेत्र के दिघुल ग्राम स्थित मदरसे के सामने सरकारी बांध के बगल में हो रहे भवन निर्माण को अवैध भूमि पर निर्माण होने की आशंका पर तहसीलदार ने रुकवा दिया। अवैध भूमि पर आधा दर्जन लोगों के द्वारा भवन निर्माण की सूचना मिलने पर तहसीलदार सुरेश चंद्र ने दिघुल मदरसे के पास भवन निर्माण कर रहे लोगो से भूमि की खतौनी मांगी तो मौके पर कोई नही दिखाया जिसपर तहसीलदार ने तुरन्त भवन निर्माण बन्द कर खतौनी ले कर तहसील आने को कहा और निर्माण रुकवा दिया ।बतादे दी दिघुल स्थित सरकारी बंधे के नाम से मशहूर बंधे के किनारे लोगो द्वारा धड़ल्ले से अवैध भूमि पर भवन निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की लेकिन उन्होंने कोई दिलचस्पी नही दिखाई।इस दौरान हल्का लेखपाल रेशमा डीसीएफ चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरि सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।


