(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र| जन अधिकार पार्टी के दुद्धी विधानसभा प्रभारी जसवंत सिंह मौर्य ने कार्यकर्ताओं के साथ शांति प्रिय ढंग से कृषि कानून के विरोध में महामहिम राज्यपाल महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह को नजरबन्द के दौरान कोतवाली दुद्धी में सौपा,जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने उसे आगे भेजने की बात कही|बता दे कि इसके पूर्व आज सुबह किसानों के समर्थन में उपजिलाधिकारी दुद्धी को ज्ञापन सौंपने जा रहें जसवंत मौर्य को पकड़ कर पुलिस कोतवाली ले आयी और उसे नजरबन्द कर दिया|