पीडीआर ग्रुप
दुद्धी-सोनभद्र /आदर्श नगर का दर्जा प्राप्त दुद्धी नगर पंचायत एक काली मंदिर जाने का रास्ता खराब होने के कारण लोगो को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।लोगो को काली मंदिर जाने में भी कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। बताते चलें कि इस मार्ग पर स्थित कई घरों के शौचालय के साथ साथ अन्य कामकाजी पानी का निकास सीधे सीधे निकलकर बहता रहता है ।इससे किसी को कोई मतलब नहीं है ना तो चेयरमैन और ना ही अधिशासी अधिकारी ।कई बार सभासद धनन्जय रावत ने मौखिक रूप से दोनों लोगो से जानकारी दिया लेकिन ढाक के तीन पात वाली उक्ति चरितार्थ हो रही हैं। बगल में डूडा से नाली बना है जिसका कोई औचित्य नहीं है जिसका कोई निकास भी नहीं है ।केवल पैसे की बर्बादी हुई हैं। इस सन्दर्भ में वार्ड के रहवासियों ने बताया कि इधर से जाने का मन नही करता है। सुरेन्द्र कुमार, नीरज कुमार, दीनदयाल , कृष्णकान्त , जवाहिर गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता आदि ने कहा कि इस गली की नापी कराकर जिन्होंने कब्जा किया हुआ है और नाली का गन्दा पानी बहा रहे है जिससे अन्य लोगों को गन्दगी से दो चार होना पड़ रहा है। भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि नगर पंचायत के चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी पूर्ण रूप से निष्क्रिय हो चुके है क्योंकि ये लोग कभी भी इस वार्ड में भ्रमण नही करते हैं ,जब भ्रमण नही करेंगे तो जनता की क्या समस्या है , उसे कैसे समझेंगे उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के अन्दर यदि इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वार्डवासियों के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा उन्होंने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान भी इस ओर आकृष्ट कराया है ।
