दुद्धी-दुद्धी तहसील मुख्यालय के महुअरिया गांव में बना चिकित्सा उपकेंद्र यू तो ग्रामीणों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत उनके उपचार के लिए बना था लेकिन स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता ने लाखों रुपए के बने चिकित्सा उपकेंद्र को शो पीस बना दिया है यानी किसी स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती नही हुई और यदि हुई भी है तो उनकी उपस्थिति कोसो दूर है जिससे ग्रामीणों की व्यथा बड़ गयी है और आक्रोश व्याप्त है। यहाँ बिजली पानी सहित सभी व्यवस्थाएं है सिर्फ कमी है तो स्वास्थ्यकर्मियों की।राकेश कुशवाहा धीरज कुमार सहदेव साव सतीश तिवारी राम सहाय कंजबिहारी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।ताकि ग्रामीणों का उपचार सही तरीके से हो सके।

