(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र|-तहसील क्षेत्र के बैरखड़ गांव में कोटेदार द्वारा खाद्यान वितरण में ग्रामीणों ने धांधली का आरोप लगाया है।राशन कार्डधारक लाल बिहारी ,अब्दुल सलाम, मगरी देवी ,आशीष कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार के खाद्यान वितरण के दौरान बताया कि कोटेदार द्वारा पिछले जून माह से प्रत्येक कार्ड पर 1 किलो अनाज कम दिया जा रहा है अनाज पूरा मांगने पर कोटेदार के लड़के द्वारा बताया जाता है गांव के प्रधान ने कहा है कि एक किलो अनाज कम देना है यानी 35 किलो की जगह 34 किलो अनाज कम मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना काल के समय मुफ्त मिलने वाले अनाज को भी कम दिया है।कोटेदार के लड़के लाल बहादुर ने बताया कि लाल व सफेद कार्ड मिलाकर कुल 514 कार्ड है और प्रत्येक कार्ड पर एक किलो अनाज कम देते है। ग्रामीण क्षेत्रो के सुदूर अंचलो में सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है और मिल भी रहा है तो उसमें कटौती की जा रही है जिसका ताजा उदाहरण बैरखड़ गांव के कोटे की दुकान पर देखने को मिल रही है और गरीब मजदूर वर्ग के लोगो का शोषण दस्तूर बन रहा है।कोटे की दुकान पर दो नाबालिग बच्चो को भी मजदूरी पर लगाकर गेंहू व चावल को बोरी में भरवाया जा रहा था| ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार द्वारा खाद्यान वितरण में धांधली कर गल्ले को खुले बाजार में बेचा जा रहा है मांग उठाई कि अगर स्टाक की जांच हो तो कोटेदार के कारगुजारियों का खुलासा होगा|