(दुद्धी/सोनभद्र) स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत मेडिकेटिड मच्छरदानी वितरण का आयोजन आज दुद्धी विकासखंड के अंतर्गत मूरता गांव में ग्राम चंद्र देव गोंड़ के नेतृत्व में किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरीराम चेरो उपस्थित रहे|विधायक हरिराम चेरो ने ग्रामीणों में मच्छरदानी वितरण किया| इस दौरान डेढ़ सौ ग्रामीण व जरूरतमंदों को मेडिकेटिड मच्छरदानी वितरण किया गया।जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई, विधायक श्री चेरो ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इन दिनों मलेरिया के मच्छरों का प्रकोप ज्यादा रहता है। इसलिए सरकार की योजना के अंतर्गत मच्छरदानी वितरण किया जा रहा है ।यह मच्छरदानी आम मच्छरदानियों की तरह नहीं है। यह सरकार द्वारा चलाई जा रही संचारी रोग योजना के तहत विदेश से बनकर आई है और इस मच्छरदानी की खास बात यह है कि इससे मच्छर टकराकर मर जाएगा ।जिससे मच्छरों की संख्या कम होगी, औऱ ग्रामीण लोग मलेरिया जैसी बीमारियों से दूर रहेंगे, वहीं उन्होंने महिलाओं और बुजुर्गों को सावधान करते हुए कहा की इस पर दवा लगी हुई है।
इसीलिए इस को छ: महीने तक धोना नही है। और इस बात का भी खास ख्याल रहे कि छोटे बच्चे इसके कपड़े को मुहं में न लें, ये बच्चों के लिये हानिकारक हो सकता है। विधायक हरिराम चेरो ने लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि हमारा जिला व हमारा विधानसभा अति पिछड़ा है। पिछली सरकारों में यहां स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं नही पहुँच पाती थी ।लेकिन हमारी सरकार में ईमानदार अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों की मदद से लोगों तक हर स्वस्थ सुविधा पहुचं रही है। इस मौके पर जिला मरेलिया अधिकारी धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव ,जिलापंचायत सदस्य मान सिंह गोंड,एसआई सुधीर कुमार,समाज सेवी शकुंतला यादव, सहित सम्मानितजन व ग्रामीण मौजूद रहे|