पीडीआर ग्रुप
दुद्धी-ब्लाक परिसर में आयोजित किसान मेला मे आये सैकड़ो किसानों को लंच पैकेट में दुर्व्यस्थाओ का सामना करना पड़ा कार्यक्रम के दौरान किसानों को मंच के माध्यम से लंच पैकेट लेकर ही जाए का अनाउंसमेंट कार्यक्रम संचालक द्वारा बार-बार किया जा रहा था लेकिन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी सभी किसानों को लंच नही वितरित किया गया।करीब 400 आए किसानों में केवल सवा सौ किसानों को लंच वितरित किया गया इस दौरान किसानों में नाराजगी देखी गयी। किसान सुशील यादव, हृदय यादव ,असर्फी गोड़ राम लाल कैलाश नाथ आदि ने कहा कि सुबह 9 बजे से हमलोग यहां है और साढ़े तीन बज गए अभी तक लंच पैकेट नही मिला जबकि 2 बजे से ही लंच पैकेट ले कर ही जाए का अनाउंसमेंट किया जा रहा है।किसानों के साथ लंच पैकेट के दुर्व्यवस्थाओं की जानकारी मिलने पर चेयर मैन क्रय विक्रय समिति के रामेश्वर रॉय मौके पर पहुच कर किसानों को समझा बुझाया और सम्बन्धित को फटकार लगाते हुए लंच वितरित शीघ्र करने को कहा।कुछ देर बाद सभी उपस्थित किसानों को लंच पैकेट वितरित की गयी।

