विंढमगंज| विभागीय मिलीभगत से विंढमगंज रेंज के कनहर नदी के कोरगी , रजथन घाट व मलिया नदी से खननकर्ताओं ने पूरी रात बालू का खनन किया और बेखौफ अभी तक एनएच रांची रीवा मार्ग पर फर्राटे भर रहे है ,वहीं जिम्मेदार चद्दर तान के सोये हुए है|
सड़क पर बेखौफ फर्राटे भर रहे ट्रैक्टरों की आवाज से जहां ग्रामीण सो नहीं पा रहे वहां दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई है|