पीडीआर ग्रुप
दुद्धी-कचहरी मार्ग पर दुकानदारो के अतिक्रमण से यातायात में रही मुश्किलो को दूर करने के लिहाज से आज पूर्वाह्न करीब 11 बजे प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ मिलकर कचहरी मार्ग पर दुकानदारो के द्वारा फैलाये गए सामानों को हटवाया। साथ ही बिखरे सामानों को अपने दुकान के दायरे में रखने की सख्त हिदायत देते हुए पटरी खाली कराई इस दौरान कई दुकानों से दुकानदार भी रफूचक्कर हो गए।सड़क किनारे पड़े दुकान के सामानों को पुलिस जप्त कर कोतवाली ले आयी। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि कचहरी मार्ग आवागमन की दृष्टिकोड़ से व्यस्त रहता है इस मार्ग पर पैदल ,दो पहिया वाहन व चारपहिया वाहनो का लगातार आवागमन होता है दुकानदारो के अतिक्रमण से वाहनों को आने जाने में अक्सर जाम की शिकायतें मिलती रहती थी समस्याओ के निजाद हेतू आज अतिक्रमण को हटवाया गया है दुकानदार नही माने तो विधिक कार्यवाही भी होगी। इस मौके पर कोतवाली के दारोगा इनामुल हक व डी एन द्विवेदी सहित आरक्षी मौजूद रहे।

