मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान होंगे बतौर मुख्य अतिथि शामिल
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता
सुरजेवाला जी के भी आने की भी संभावनादुद्धी/ सोनभद्र|इंटक का दो दिवसीय अधिवेशन रांची में होने जा रहा है ,जहाँ कोलफील्ड के सभी नौ जोन व माइंस के सभी दिग्गज मजदूर नेताओं का जमावड़ा लगेगा|
जिला इंटक सोनभद्र के जिलाध्यक्ष वीके मिश्रा ने लिखित प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पीडीआर न्यूज़ को बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन कल दिनांक 16दिसंबर यानी कल से शुरू होकर समापन 17दिसंबर को रांची झारखण्ड में होगा|इस राष्ट्रीय अधिवेशन रांची में इंटक के राष्ट्रीय कार्यकारी अधयक्ष व पूर्व श्रम मंत्री झारखंड माननीय के.यन त्रिपाठी जी द्वारा पहले दिन 16 दिसंबर को इंटक की जनरल काउंसिल के समक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव व 17दिसंबर को वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों को निरस्त किए जाने एवं देश के लाखों लाख मजदूरों कर्मचारियों की नौकरियां चली जाने सहित तमाम मुद्दों को लेकर एक विजन प्रस्ताव रखेंगे जिसमें देश के कोने-कोने से आए दिग्गज मजदूर नेताओं के विचारोपरांत राष्ट्रीय हित में राष्ट्रीय आंदोलन खड़ा करने पर विचार किया जा सकता है|
उपरोक्त कार्यक्रम के मद्देनजर इंटक के राष्ट्रीय सचिव कन्हैया चौबे जनपद सोनभद्र सहित पुर्वांचल के दर्जनों जिलों का तुफानी दौरा करते हुए सभी मजदूर नेताओं को रांची में आयोजित होने वाले अधिवेशन की सफलता हेतु अधिक से अधिक नेताओं को आमंत्रित करते हुए अवगत कराया है कि रांची में पहुंचने वाले सभी सम्मानित मजदूर प्रतिनिधियों के ठहरने व खाने की सारी व्यवस्था इंटक के राष्ट्रीय महासचिव के.के.तिवारी के निगरानी में संपन्न होगा।
राष्ट्रीय सचिव माननीय कन्हैया चौबे एवं उप्र इंटक के संरक्षक माननीय राजेश द्विवेदी के नेतृत्व दर्जनों नेताओं का अधिवेशन में शामिल होने के लिए सहमती एवं संभावना है| उन्होंने सोनभद्र के ज्यादा से से ज्यादा कांग्रेस नेताओं व मजदूर नेताओं से रांची पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है|