(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र|तहसील क्षेत्र के बघमंदवा गांव में आग से जलकर एक डेढ़ वर्षीय अबोध बालक घायल हो गया| प्राप्त जानकारी के अनुसार सुधांशु कुमार डेढ़ वर्ष पुत्र शिवकुमार निवासी बघमन्दवा घर मे खेल रहा था,उधर तेज ठंड के कारण घर मे परिजन अलाव जला कर ताप रहे थे, वही खेलते खेलते डेढ़ वर्षीय सुधांशु का हाथ आग में चला गया जिससे वह जलकर घायल हो गया। घायलावस्था में स्वजनों ने अबोध को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर लाया जहाँ इलाज चल रहा है|