(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र| हर घर नल योजना के अंतर्गत अमवार ग्राम समूह पाइप पेयजल परियोजना का कार्य शुरू हो चुका है ,कनहर मिट्टी बांध के नीचे वाटर ट्रीटमेंट बनाये जाने हेतु चयनित भूमि पर सॉइल टेस्टिंग का कार्य शुरू हो चुका है | कारदायी संस्था एलएनटी के कर्मियों ने बताया कि 60 फिट तक ड्रिल करके सॉइल की टेस्टिंग की जा रही है, लिए गए सैम्पल को लखनऊ लैब भेजा जाएगा|कारदायी संस्था के अवर अभियंता निखिल कुमार ने बताया कि जहां जहां स्ट्रक्चर बनेगा वहां वहां सॉइल टेस्टिंग किया जा रहा है कि वहाँ की भूमि कितना भार वहन कर सकती है उसी के मुताबिक वहां की ड्राइंग तैयार होगी| उन्होंने बताया कि करचाटोला में ओवरहेड टैंक के लिए सॉइल टेस्टिंग हो चुकी है अब ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाने के लिए सॉइल टेस्टिंग चल रही है ,बताया कि 65 गांवों में 35 गांवों का पाइप बिछाने के लिए सर्वे कराया जा चुका है| बघाडू , दिघुल ,सलैयाडीह , मुड़ीसेमर, धूमा , हरपुरा , बैरखड़, गोइठा ,सलैयाडीह के साथ अन्य गांवों में सर्वे का काम हो चुका है| बताया कि काम युद्ध स्तर पर चल रहा है , निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा किये जाने की योजना है|बता दे कि 206 करोड़ 72 लाख के अनुमानित लागत से तैयार होने वाली अमवार ग्राम समूह पाइप पेयजल परियोजना से अब ब्लॉक क्षेत्र के 32 ग्राम पंचायतों के कुल 60 राजस्व गांवों को घर घर पाइप लाइन के सहारे नल की टोटियों द्वारा पीने के लिए स्वच्छ जल पहुँचाया जाएगा| इसके लिए
अमवार में एक इंटेक वेल व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा| इसके अलावा 4 ओवरहेड टैंक 2 रिजर्व वायर बंनेंगे| क्षेत्र के धरतीडोलवा ,जामपानी ,मुरता व करचाटोला में ओवर हेडेड टैंक बनाई जानी है|