खट्टा इतना कि कंपनी के अधिकारी दाल में डाल खा रहे
(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र| अमवार में स्थित बांध निर्माण में लगी कारदायी संस्था एचईएस इंफ़्रा लिमिटेड के कार्यालय के बाहर लगे आम के नन्हें से पेड़ में लदराये हैदराबादी आम के फल इस समय बांध देखने आ रहें सैलानियों को रिझा रहा है ,साथ ही साथ क़स्बावासी भी वहां जाने से अपने आपको रोक नहीं पा रहें ,इसकी भनक लगते ही बघाडू रेंजर रूप सिंह ने भी इस ठंड में लदराये आम को देखने की इच्छा जताई और कल सोमवार को पहुँच गए और इसके प्रजाति के बारे में जानकारी ली, जानकारी साझा करते हुए कंपनी के अधिकारी डीजीएम वर्मा व सत्यनारायण राजू ने बताया कि यह हैदराबादी आम है यह साल भर फलता है ,यह बहुत खट्टा होता है इसे दाल बनाते समय डालकर दाल तैयार करते है ,तैयार दाल बहुत स्वादिष्ट होता है| कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि यह पौधा हैदराबाद लाकर रोपा गया है ,इस दौरान फारेस्टर लवलेश सिंह भी मौजूद रहे|