दुद्धी-अमवार के कनहर नदी में दिनदहाड़े टैक्टर पर बोल्डर लोडिंग खनन कर्ताओ द्वारा बेखौफ किया जा रहा। साथ ही बड़े पत्थरो को मजदूरों के द्वारा तोड़वाकर छोटे छोटे टुकड़ो में कराया जा रहा है ताकि ट्रैक्टर की ट्राली में भरा जा सके।आज करीब 11:30 बजे कनहर बांध स्पिलवे के सामने करीब 500 मीटर की दूरी पर ट्रैक्टर लोडिंग होते व मजदूरों द्वारा पत्थर तोड़ने की सूचना ग्रामीणों ने दी इस बाबत बघाडू रेंजर रूप सिंह ने कहा कि किसी कर्मचारी को भेजवा रहा हु।
