(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/सोनभद्र| नए नगर पंचायत अनपरा में नगर पंचायत कार्यालय स्थापित किए जाने को लेकर अनपरा में भवन की तलाश शुरू हो गई है नगर पंचायत अनपरा के अधिशासी अधिकारी भारत सिंह ने बताया कि अनपरा नए नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार अधिशासी अधिकारी का उन्हें मिला है नगर पंचायत कार्यालय अनपरा में स्थापित किए जाने को लेकर एक भवन की तलाश शुरू हो गई है उन्होंने कहा कि अगर भवन मिल जाता तो नगर पंचायत का कार्यालय अनपरा में स्थापित कर खोल दिया जाता ,आज मंगलवार को अधिशासी अधिकारी अनपरा पहुंचकर विभिन्न क्षेत्रों में परियोजना के भवन आदि की तलाश शुरू किया है लेकिन समाचार लिखे जाने तक अभी नगर पंचायत के लिए कोई भवन नहीं मिल सका है उन्होंने कहा कि भवन मिलने के बाद नगर पंचायत अनपरा के कार्यालय खोल दिए जाएंगे इसके लिए प्रयास जारी रखे हैं बता दें कि शासन ने अनपरा को नगर पंचायत का दर्जा दिया है उसी क्रम में जिला प्रशासन ने वहां पर प्रभारी अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति कर दी है|