मधुपुर । सुकृत चौकी क्षेत्र के अमौलिया गांव के समीप वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर रॉबर्ट्सगंज से वाराणसी की तरफ जा रहे युवक की अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची सुकृत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 7:00 बजे आशीष कुमार दुबे (30पुत्र) राम अवतार निवासी ग्राम दुबौलिया, बरहनी-चंदौली बाइक से वाराणसी की तरफ जा रहा था कि जैसे ही अमौलीया गांव के समीप पहुँचा। तभी सामने से आ रही ट्रक से बचने के प्रयास में सड़क पर बाइक से छिटक कर गिर गया और उसी समय पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।
