(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दिघुल गांव में दलित समुदाय के कुछ लोगों के जमीन पर समुदाय विशेष के लोगों द्वारा जबरन घर बनवाने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित धरिकार समाज के लोगों ने रविवार की शाम कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर कथित दबंगों से घर बनवाने से रोके जाने की फरियाद लगाई है।
दिघुल निवासी भोला धरिकार पुत्र टुन्नू ,सुनील पुत्र बचनु , सोनू पुत्र बसन्त व मुरारीराम पुत्र देवी दयाल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उनके बाप दादा लगभग 10 वर्ष पूर्व गांव के एक समुदाय विशेष के व्यक्ति से 5 हजार रूपये लिए थे , उपरोक्त सभी बाहर कमाने गए थे ,कही कुछ काम कर तो भीख मांगकर अपना जीवन यापन कर रहे थे।जब काफी दिनों बाद वे घर आये तो देखे की कथित समुदाय विशेष व्यक्ति के पुत्र सहित अज्ञात तीन लोग घर बना रहे है और एक व्यक्ति अभी अपना मकान ढलाई करने के फिराक में है। उन्होंने पुलिस से फरियाद लगाते हुए कहा कि अगर ये सब उनकी पैतृक जमीन में अगर विपक्षी घर बना लेंगे तो वे अपनी जमीन महरूम हो जाएंगे।उनके पास और कोई जमीन नही है ,आरोप लगाया कि विपक्षी दबंग व्यक्ति है।