(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी, सोनभद्र। भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्याल में शनिवार को सेमेस्टर परीक्षा के दौरान एक नकलची नकल करते हुए पकड़ा गया।जिसे महाविद्यालय की आंतरिक सचल दल ने रिस्टिकेट कर दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामसेवक सिंह यादव ने बताया कि शनिवार को सुबह पाली में बीएससी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में एक छात्र नकल करते पकड़ा गया हैं,जिसे तत्काल रिस्टिकेट कर दिया गया।उन्होंने बताया कि आज की सेमेस्टर परीक्षा में कुल 133 छात्र /छात्राएं शामिल रहे। सेमेस्टर परीक्षा में अब तक कुल 4 छात्र नकल करते हुए पकड़े गए हैं, जिसे रिस्टिकेट किया गया हैं।