(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी| कस्बे से निकट ग्राम मल्देवा के बैरियाखाड़ी में श्री नीलकंठ महादेव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम कलश शोभा यात्रा से प्रारंभ हुई, बाजे गाजे के साथ लौवा नदी के तट पर कलश में जल भरकर श्रद्धालुओ का जत्था भोलेनाथ के जयकारे के साथ कलश शोभा यात्रा ग्राम में भ्रमण करते हुए श्री नीलकंठ महादेव मंदिर पर पहुंचा तत्पश्चात प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अयोध्या व काशी से आए हुए आचार्य द्वारा प्रारंभ हुआ|
शोभा यात्रा में मंदिर के संस्थापक /संरक्षक डॉक्टर हर्षवर्धन व ग्राम प्रधान सीता जायसवाल सहित संयोजक निरंजन जायसवाल. प्रभाकर प्रजापति. नंदकिशोर कुशवाहा व मुख्य अतिथि /संरक्षक डॉक्टर लवकुश प्रजापति द्वारा कहा गया कि उक्त मंदिर का निर्माण अत्यंत ही मनोरम मनमोहन स्थान पर किया गया है ऐसा प्रतीत होता है कि बैरियाखाड़ी की प्राकृतिक सौंदर्य में साक्षात श्री नीलकंठ महादेव सर्वत्र विद्यमान हैं
कलश यात्रा में मुख्य रूप से तारा देवी प्रजापति,आलोक जायसवाल(विश्व हिंदू परिषद) हेमंत कुमार, अरुण कुमार ,उमाशंकर प्रजापति ,शिव शंकर प्रजापति ,अक्षय कुमार ,हरिहर पटेल, विसुनदेव मेहता,धीरेंद्र प्रजापति ,
ललिता पटेल ,जसवंती देवी ,राम वचन, शिव वचन पटेल ,अवधेश सिंह, राकेश कुशवाहा ,सुदेश कुशवाहा ,अवधनाथ प्रजापति सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे प्रधान प्रतिनिधि/ संयोजक निरंजन जायसवाल द्वारा उपस्थित सभी जनों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन आभार करते कहां की महादेव की असीम कृपा से उक्त मंदिर के निर्माण कार्य के संकल्प के साथ मंदिर बनाने का कार्य शुरू किया गया जिसमें डॉक्टर हर्षवर्धन एवं ग्राम प्रधान सीता जायसवाल के अथक प्रयास से आज मंदिर के प्राण – प्रतिष्ठा का कार्य सफल हो रहा है |