
दुद्धी| विहिप के जिला सहमंत्री व अधिवक्ता पीयूष कुमार ने शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में डीएम बीएन सिंह को ज्ञापन सौंपकर स्थानीय कस्बे सहित आस पास के क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा एक रुपये का छोटा सिक्का ना लिए जाने का शिकायत किया है ,अवगत कराया कि एक रुपये का छोटा सिक्का प्रचलन ना होने से इसे मुद्रा का अपमान बताया है,उन्होंने डीएम से सिक्के का निर्बाध प्रचलन हेतु आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये जाने का मांग उठाया है|