फ़ाइल फ़ोटो

(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी|कोतवाली पुलिस ने बिना गिट्टी का परिवहन करते हाइबा वाहन को जांच के दौरान धर दबोचा , वाहन को कब्जे में लेते हुए ,सिजिंग की कार्रवाई करते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु खनन व परिवहन विभाग को सूचना दे दी गयी |पुलिस की कार्रवाई से बिना परमिट उपखनिजों का परिवहन करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया |

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया की रविवार की देर शाम अवैध गिट्टी का परिवहन करते एक हाइबा वाहन को म्योरपुर तिराहे से जांच के दौरान पकड़ा गया है ,वाहन को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए सिजिंग की कार्रवाई करते हुए खनन व परिवहन विभाग को अग्रिम कार्रवाई हेतु पत्रावली प्रेषित कर दी गई है |बता दे कि इन दिनों रांची रीवा मार्ग पर बिना परमिट के उपखनिज लदे वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं , लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कर ओवरलोड बगैर परमिट के वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है|