वृक्षारोपण जन अभियान के नोडल अधिकारी मण्डलायुक्त ने किया पौध रोपण

वृक्षारोपण जन अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक करें पौध रोपण, सुरक्षा और संरक्षा हेतु की जाये सतत निगरानी : नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त

सोनभद्र : वृक्षारोपण जन अभियान के नोडल अधिकारी मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी ने आज रेणुकूट के पास स्थित बेलहथी गांव में पौध रोपण किया, पौध रोपण के दौरान नोडल अधिकारी ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वृक्षारोपण के जन अभियान में किये जा रहे वृक्षारोपण में अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण करें, वृक्ष का रोपण करने के पश्चात, उसके सुरक्षा व्यवस्था भी बेहतर तरीके से की जाये, जिससे कि पौधे बच सके और हरियाली के साथ ही पर्यावरण का संतुलन भी बना रहें और सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा रोपित वृक्षों की सतत निगरानी भी की जाये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी दुद्धी सुरेश राय, प्रभागीय वनाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी उषा देवी, जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहें।