अकेली महिला को आये दिन मारते पीटते है पट्टीदार ,पीड़िता ने सीओ से लगाई फरियाद
बभनी पुलिस से शिकायत करने पर कार्रवाई ना कर समझौता का बना रहा दबाव
बभनी थाना क्षेत्र के बहेराडोल का मामला , पीड़िता पट्टीदारों की हरकतों से हैरान परेशान
(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र|सीओ सर्किल के बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेराडोल निवासी एक महिला को 5 जुलाई को ज्येठ के पत्नी व दो पुत्रियों ने मिलकर इस कारण से बेरहमी से पिटाई कर दी क्योंकि उसने पट्टीदारों को मरा हुआ सांप उसके खेत मे फेंकने से मना किया | पिटाई से पीड़िता को कई अंदरूनी चोटें आई है ,आरोप है कि पीड़िता जब अगले ही दिन बभनी पुलिस के पास घटना की लिखित शिकायत लेकर गयी तो पुलिस ने कोई कार्रवाई ना कर समझौता का दबाब बना दिया | हैरान परेशान 50 वर्षीय पीड़िता राजकुमारी पत्नी कुंजबिहारी निवासी बहेराडोल थाना बभनी ने गुरुवार को सीओ प्रदीप सिंह चंदेल से मिलकर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ,सीओ ने विपक्षियों के ऊपर कार्रवाई का आश्वाशन दिया है |
पीड़िता ने बताया कि उसका पति अनपरा प्लांट में मजदूर है , जो महीने के ज्यादातर दिन वहीं रहते है,
घर के नौजवान इकलौते पुत्र की मृत्यु पिछले वर्ष खेत में तार जोड़ते समय करंट लगने से हो गयी थी,विवाहिता अब
घर में अकेली रहती है| उसे अकेला पाकर उसके ज्येठ की पत्नी व बेटियां आये दिन उसे वेवजह मारते पीटते रहते हैं और झगड़ा करने पर अमादा रहती हैं| जिससे वह और उसका पति मानसिक तनाव में है , पीड़िता ने आशंका जताई है कि उसे परेशान कर डरा धमका कर उसके पट्टीदार जमीन जायजाद पर कब्जा करने के फिराक में है |पीड़िता का मायका दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के जपला में है |