(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी| कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मधुबन गाँव के शीशटोला में सोमवार की शाम एक बाइक व पिकअप में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी जिससे बाइक पर सवार पिता की आन स्पॉट मौत हो गयी वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया | राहगीरो की मदद से गंभीर रूप से घायल 22 वर्षीय युवक उपेंद्र कोल पुत्र छोटेलाल को दुद्धी सीएचसी भर्ती कराया जहाँ उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक डॉ विनोद कुमार सिंह ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया | घटना में उपेन्द्र के 50 वर्षीय पिता छोटेलाल पुत्र कन्हैया की मौत हो गयी | पिता पुत्र दोनों एक बाइक पर सवार हो कहीं जा रहे थे|