(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी| नमामि गंगे ‘ हर घर जल ‘ योजना के ठीकेदार द्वारा कार्य को पूर्ण कराने में शिथिलता बरती जा रही है जिसे लेकर मलदेवा गांव की प्रधान व दुद्धी प्रधान संघ की कोषाध्यक्ष सीता जायसवाल ने जिलाधिकारी के नाम अपर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है |
दिए शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि शासन व सरकार की महत्वपूर्ण योजना ‘नमामी गंगे हर घर जल योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था ग्रामिणों के लिए की जानी है। परन्तु अधिकृत कार्यदायी संस्था द्वारा उक्त परियोजना के कार्यों में शिथिलता के कारण अभी तक सम्पूर्ण ब्लाक के क्षेत्रों में किसी भी गाँव में कार्य को पूर्ण नहीं किया गया है, जिससे क्षेत्रों में भीषण पेयजल की समस्या व्याप्त है। साथ ही साथ जो भी कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा किये गये है उसे भी अधिकांश जगहो पे संचालन मार्गों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिससे जल जमाव की स्थिति से दुर्घटना की सम्मभावना ग्रामीण क्षेत्रों में बनी हुई है।
मांग उठाई कि जनहित की महत्वपूर्ण योजना का धरातल पर क्रियावन अति शीघ्र कराया जाए जिससे आम जनमानस को आसानी से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकें|