(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी| भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी ने डीएम के नाम उपजिलाधिकारी दुद्धी को पत्रक सौप कर विंढमगंज ,बघाडू ,दुद्धी रेंज के जंगलों से व्यापक पैमाने पर लकड़ियां काटे जाने का आरोप लगाया है या,आरोप है कि जंगलों से इस समय पक्षियों के प्रजनन काल मे भी अवैध कटान जारी है ,जिससे पर्यावरणीय संकट उत्पन्न हो रहा है | क्षेत्र में युकलिप्टस , जंगली जलेबी व सेमर दुद्धी सहित आस पास के स्थानों पर लकड़ी का टाल बनाकर सैकड़ो ट्रक लकड़ी महानगरो को भेजा जा रहा है ,तथा वन संरक्षण अधिनियम तथा एनजीटी के निर्देशों का जमकर खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है|उन्होंने क्षेत्र में चल रहे लकड़ी के टालो की जांच की मांग उठाई है