जनऔषधि केन्द्र पर ताला लटकने पर हुए नाराज

अवैध अस्पताल पर लगाम लगाने का दिया निर्देश

(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी।स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के सदस्य व विधानसभा उपचुनाव दुद्धी के प्रत्याशी रहे श्रवण सिंह गोंड व नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने औचक निरीक्षण किया।इस दौरान सुबह नौ बजे तक चिकित्सक नदारद रहे।इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्यवाही की बात कही।दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुक्रवार को भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने श्रवण सिंह गोंड की अगुवाई में औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान चिकित्सालय पर कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था।सीएचसी पर ओपीडी में दस बजे तक कोई भी चिकित्सक नहीं आया।इस पर मरीज इधर-उधर भटकते दिखे।अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम भी ओपीडी में मौजूद नहीं थे।सीएचसी पर कई कर्मचारी आनन फानन में सूचना पर पहुंचे।इस दौरान भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने अस्पताल में पीने के पानी के अनुपलब्धता, रात में मरीज को कोई सुविधा न मिलने था रात में इमरजेंसी में भी किसी चिकित्सक के न रहने पर नाराजगी जताई। इसके अलावा मरीजो के साथ आए लोगों ने बताया कि अस्पताल में वह स्वयं का चादर बिछाकर लेटे थे।इस पर भाजपा प्रतिनिधिमंडल में नाराजगी जताते हुए कार्यवाही की बात कही।थोड़ी देर में पहुंचे अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम से भाजपा प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे श्रवण सिंह गॉड ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य इलाके में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि बाहरी दवा किसी भी सूरत में ना लिखी जाए ,जांच की सुविधा अस्पताल में ही उपलब्ध कराई जाए।कहा सरकार की मंशा के अनुसार हर व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिला तो जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।इस पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ शाह आलम ने सुधार का आश्वासन दिया।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार सोनी, नगर पंचायत स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, डीसीएफ डायरेक्टर संजीव कुमार तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष गोरख अग्रहरी, मंडल महामंत्री मनीष कुमार जायसवाल, प्रेम नारायण सिंह, विकास कुमार मद्धेशिया, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अजय कुमार चन्द्रवंशी, मीडिया प्रभारी रवि सिंह, भाजपा आईटी सेल भोलू जायसवाल, पीयूष कसेरा आदि मौजूद रहे।