(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी | कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत झारो खुर्द गांव में दुद्धी – आश्रम मार्ग पर आयुषी मेडिकल स्टोर के पास एक राखड़ लदा टीप ट्रेलर शुक्रवार की भोर में लगभग साढ़े 3 बजे अनियंत्रित हो पलट गया ,एकाएक तेज आवाज सुनकर ग्रामीणों की नींद खुल गयी और बाहर निकल कर देखा तो एक टीप ट्रेलर सड़क किनारे गढ्ढे में उतर कर पलटा हुआ था और उसके कुछ पहिये घूम रहे थे , घटना में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया ,अलसुबह घटना स्थल पर आने जाने वाले राहगीर रुक रुक कर पलटे वाहन को देख रहे थे |

गनीमत रहा कि हल्की फुल्की चोट के साथ चालक बच गया | चालक ने बताया कि वह बीजपुर से राखड़ लोडकर कर झारखण्ड जा रहा था कि साढ़े 3 बजे भोर में एकाएक झपकी आ गयी और गाड़ी सड़क किनारे गढ्ढे में कूद गई जिससे हादसा हो गया ,ग्रामीणों ने बताया कि चालक के मुताबिक गाड़ी का स्वामी बीजपुर का रहने वाला है|