पत्नी ने गांव के प्रधान पर लगाया गंभीर आरोप जांच की उठाई मांग

म्योरपुर|स्थानीय थाना के ग्राम पंचायत सूपाचूआ के युवा क्षेत्र पंचायत सदस्य के कथित रूप से जंगल में फांसी लगाने घटना के 15 दिन बाद पत्नी हिरमन देवी ने पति के आत्महत्या को हत्या बताते हुए डीजीपी कानून व्यवस्था,पुलिस महानिरीक्षक,पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिख कर मामले की जांच की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पत्र में कहा है कि मेरे पति को गांव के ही प्रधान के यहां चालक का काम करते थे और 6 जून को उन्होंने ही एक युवती को मनबसा सड़क तक छोड़ने के लिए कहे थे।और 9 जून को मेरे पति का शव जंगल में पलास के पेड़ से लटकता मिला था।इस बीच हमे आश्वासन दिया गया था कि आप के पति वापस आ जायेंगे। पत्नी ने आरोप लगाया कि हम पुलिस में भी यह बात बताए लेकिन कोई मेरी बात नही मान रहा है। मामले को लेकर ग्राम प्रधान को फोन करने पर उन्होंने फोन नही उठाया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है जिससे लगे की क्षेत्र पंचायत सदस्य की हत्या हुई हो।