(पीडीआर ग्रुप)

सोनभद्र |थाना राबर्ट्सगंज व चौकी हिन्दुआरी पर नियुक्त कई पुलिस कर्मियों द्वारा वाहनों से अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी। जिसके सम्बन्ध में जांच करायी गयी तो प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर डॉ० यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा 05 पुलिस कर्मियों हे०का० आशीष कुमार यादव, हे०का० आशीष कुमार यादव, हे०का० रमादत्त दूबे, का० संदीप कुमार निर्मल, का० विजय कुमार गोंड को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। दो-तीन और पुलिस चौकियों के पुलिस कर्मियों के सम्बन्ध में शिकायत है जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है।